रास्ता खुलवाने व गंदे पानी की निकासी के लिए दिया था ज्ञापन
उदयपुरवाटी, कस्बे के सीकर रोड़ पर वार्ड नंबर 9 कुआं बाई वाला पर अतिक्रमण को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया। जानकारी के अनुसार वार्ड वासियों ने रास्ता खुलवाने व गंदे पानी की निकासी के लिए पहले भी कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन वार्ड 9 में जगह-जगह अतिक्रमण होने के कारण पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं बनी हुई है। जिससे आम नागरिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों ने इस संबंध में काफी बार मौखिक तथा लिखित में उच्च अधिकारियों को शिकायत भी दे चुके हैं। लेकिन फिर भी आम नागरिक की समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। मनोज कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने रास्ते में अतिक्रमण कर रखा है। जिससे नाली निर्माण नहीं हो सका। आसपास का गंदा पानी रास्ते में एकत्रित हो जाता है। जिससे स्कूल, कॉलेज एवं दैनिक कार्यों के लिए जाने वाले आम नागरिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है। लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। पालिका प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या को संज्ञान में लेकर समाधान करें अन्यथा वार्डवासी आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी। शिकायत पत्र पर मनोज कुमार, अशोक कुमार, राधेश्याम, बजरंग लाल, सुरेश, कुमार, महेंद्र कुमार, शाहरुख, मखनलाल, बाबूलाल, सुरेंद्र, महावीर, राकेश, कैलाश, अमित कुमार, फूलचंद, रमेश कुमार आदि के हस्ताक्षर थे।