झुंझुनूताजा खबर

AMS ऐप पर दैनिक उपस्थिति को बताया तुगलकी फरमान, विरोध में सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं, राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ शाखा झुंझुनूं द्वारा कार्यालय सयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग में जिला उपनिदेशक डॉ दिनेश जांगिड़ को ams के विरोध में ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज करवाया गया । जिसमे संघ की तरफ से जब तक कार्मिकों को राज्य सरकार द्वारा संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक अपने निजी संसाधनों से ams ऐप पर दैनिक उपस्थिति के तुगलकी फरमान का विरोध करते हुए इसे अव्यवहारिक बताया । राज्य सरकार के इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेशों से कार्मिकों में रोष व्याप्त है एवं तब तक इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया है जब तक कि विभाग द्वारा संसाधन उपलब्ध नहीं करवा दिए जाएंगे।। ज्ञापन देने वालो में अनिल बाडेटिया,प्रदेश सयुक्त मंत्री,गुमानसिंह जिलाध्यक्ष,बजरंग प्रसाद जिला मंत्री,सतीश यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष,प्रमोद कुमार,सुशीला,अनीता , संगीता,दीपिका आदि पशु चिकित्सा कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button