चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते जिले के रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के दो बूथ लेवल अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतनगढ़ की भाग संख्या 77 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बापूनगर दायां भाग के बीएलओ ताराचंद, अध्यापक, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बापू नगर तथा भाग संख्या 20 मतदान केंद्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोद्दार भवन, राजलदेसर के बीएलओ गिरधारीलाल, प्रयोगशाला सहायक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर द्वारा बीएलओ का कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) की अनुशंषा पर विभागीय जांच लंबित रखते हुए राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1958 के नियम 13 (1) के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय रतनगढ़ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय रहेगा।