झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एपीसी तेतरवाल को सौंपा दो लाख का चेक,तीन लाख के कार्यो की और हुई घोषणा

नानी बाई बालिका स्कूल मंडावा में शिक्षा अधिकारियों व अभिभावकों की बैठक

मंडावा, कस्बे की श्रीमती नानी बाई जयपुरिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय के भौतिक व शैक्षिक विकास पर चर्चा कर योजना बनाने हेतु शिक्षा अधिकारियों,विद्यालय स्टाफ,भामशाओं,अभिभावको व कस्बे वासियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अभिभावकों व भामाशाहो को प्रेरित करने के लिए प्रधानाचार्य उर्मिला महला ने एपीसी कमलेश तेतरवाल को विशेष रूप से आमंत्रित किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सज्जन लाल मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कस्बे के गणमान्य लोगों,अभिभावकों भामाशाहों व विद्यालय के शिक्षकों के साथ विद्यालय के भौतिक व शैक्षिक विकास के लिए आवश्यकताओं पर चर्चा की गई । इस दौरान पूर्व में मधुसूदन खेमानी,रामनिवास ढाका,शिवभगवान सोनी,चेयरमैन नरेश सोनी,वाइस चेयरमैन नवाब खत्री सहीत दानदाताओं से जुटाई गई दो लाख रुपये की राशि का चेक एपीसी कमलेश तेतरवाल को सुपुर्द किया गया।
तेतरवाल ने बताया कि मुख्य मंत्री जनसहभागिता योजना में इस राशि से बालिकाओं के लिए पांच लाख रुपयों की लागत से आधुनिक सुविधाओं युक्त शौचालय यूनिट का निर्माण करवाया जाएगा। उपस्थित भामाशाहो को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल ऑफिसर एपीसी कमलेश तेतरवाल ने राजकीय विद्यालयो के भौतिक विकास में भामाशाहों की भूमिका पर चर्चा करते हुए प्रेरित किया कि आप लोग भी विद्यालय के विकास में सहयोग प्रदान करें। उनके आग्रह पर नगर पालिका चेयरमैन नरेश सोनी ने विद्यालय में झूले लगवाने के लिए चालीस हजार,मधुसूदन खेमानी ने फर्नीचर के लिए चालीस हजार ,मुरारी लाल पुरोहित व बजरंगलाल बालान ने विद्यालय में स्मार्ट टीवी लगाने के लिए बीस बीस हजार का सहयोग करने व करवाने की घोषणा की। उपरोक्त राशि से एक लाख के झूले,एक लाख का फर्नीचर व एक लाख के स्मार्ट टीवी क्रय किये जाएंगे। इसके अलावा पूर्व चेयरमैन सज्जन लाल मिश्रा ने आश्वस्त किया कि विद्यालय विकास के लिए प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया जाने पर आवश्यकताओं की शीघ्र पूर्ति करवाई जाएगी,कोई कमी नही रहने दी जाएगी तथा स्थानीय विधायक रीटा चौधरी का भी पूरा सहयोग रहेगा। विद्यालय विकास में सहयोग करने की मौके पर ही सहमति देने पर तेतरवाल ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
प्रधानाचार्य उर्मिला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य पीताम्बर मिश्रा,बालकिशन भाटीवाड़ा,कमलेश मिश्रा भी उपस्थित रहे। मीटिंग के बाद एपीसी तेतरवाल ने विद्यालय प्रधानाचार्य व स्टाफ के लिए सम्बलन सत्र का आयोजन किया जिसमें उनसे विस्तृत चर्चा करते हुए हुए विद्यालय की वर्तमान शैक्षिक स्थिति के लिए उनको धन्यवाद दिया तथा व नामांकन वृद्धि व श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। सम्बलन सत्र में अलका श्योराण,सुप्यार,हेमंत कुमारी,विजेंद्र सिंह,मंजू जाखड़,सरोज,कमला जानू, जयश्री,कमला मील,सोनिया,राजेश कुमार,विनोद,प्रह्लाद यादव उपस्थित रहे।
संचालन रिछपाल बाबल वरिष्ठ अध्यापक ने किया।

Related Articles

Back to top button