अपराधचुरूताजा खबर

जेल में मिले दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड और एक मोबाइल चार्जर

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] एसपी जय यादव ने शुक्रवार शाम को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। पुलिस के 90 जवानों के लिए साथ एसपी यादव ने जेल का निरीक्षण किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण में जेल के बैरक संख्या एक से दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड और एक मोबाइल चार्जर मिला। जेल में मोबाइल और सिम मिलने से हड़कंप मच गया। इससे पहले 30 जुलाई को भी जेल का निरीक्षण किया गया था। एसपी यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बैरक में एक फीट गड्डा खोदकर उसमें मोबाइल और चार्जर छीपा रखे थे। वहीं, हार्डकोर अपराधियों ने अपनी जिंस पेंट की जिप में सिम छीपा रखी थी। वहीं, दूसरी और पुलिस अधिकारियों ने जेल के सभी बैरकों और बंदियों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीएसपी सुनील झाझड़िया, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, जेल उपा अधीक्षक नरेन्द्र कुमार स्वामी, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी, सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, पुलिस लाइन के आरआई सतवीर सहित अनेक पुलिस जवानों ने जेल का निरीक्षण किया।एसपी यादव ने बताया कि जेल में जिन अपराधियों के पास मोबाइल, सिम व चार्जर मिले हैं। उनके खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोबाइल व सिम राजगढ़ के अनिल पंडित, चूरू के आदिल और सातड़ा के एक युवक के पास से मिला है। मोबाइल, सिम व चार्जर किसी ने बाहर से इनको फेंके हैं। इनके खिलाफ जांच की जा रही है।निरीक्षण के दौरान एसपी यादव ने जेल में बंदियों से मिलने के लिए आने वाले लोगों की भी जानकारी ली। इसके साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकॉल व सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम के साथ आई महिला कॉन्स्टेबलों ने महिला बैरक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों व कारागार की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया।

Related Articles

Back to top button