झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

काकोडा स्कूल में बीस लाख की लागत से बनेंगे दो कक्ष

झुंझुनू, जिले के हमारा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय अभियान के तहत शुक्रवार को राउमावि काकोडा में एसडीएमसी सदस्यों व प्रधानाचार्य मंजू चाहर ने सीबीईओ सिंघराज सिंघल व एपीसी समग्र शिक्षा झुन्झुनू कमलेश तेतरवाल को आठ लाख रुपये का चेक सुपुर्द किया। प्रभारी एपीसी तेतरवाल ने बताया कि इस राशि का मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना में उपयोग करके दो कक्षों का निर्माण करवाया जाएगा। इस अवसर एसडीएमसी सदस्यों व विद्यालय स्टाफ की मीटिंग आयोजित की गई जिसे सीबीईओ सिंघल ने सम्बोधित करते हुए विद्यालय के विकास में ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की व प्रधानाचार्य मंजू व स्टाफ सदस्यों को प्रेरक की भूमिका के लिए बधाई दी।

एपीसी तेतरवाल ने अपने सम्बोधन में ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि कमरों के अलावा स्मार्ट क्लास,एंड्रॉइड टीवी,मॉड्यूलर फर्नीचर, झूले, कम्प्यूटर आदि सुविधाओं के लिए भी सहयोग करें जिससे विद्यालय में बच्चो को नवीनतम तकनीक से अध्यापन का लाभ मिल सके। ग्रामीणों ने प्रेरित होकर तत्काल इन सुविधाओं के लिए चार से पांच लाख रुपये शीघ्र देने की सहमति प्रदान की। प्रधानाचार्य मंजू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सेवा निवृत्त सीबीईओ महेंद्र सिंह भालोठिया,रमाकांत मिश्रा प्रधानाचार्य चोराड़ी अगुणी, विजय कुमार प्रधानाचार्य अगवाना खुर्द,सरपँच संदीप डेला,धर्मवीर झाझड़िया, ओमप्रकाश डेला, संजय कबाडी,ओंकार सिंह,हरपाल सिंह,बजरंग पहलवान, मोहनलाल मान, शीशराम डेला, दरिया सिंह डांगी,हरपाल सिंह डेला, रणधीर सिंह डेला,इंदर सिंह डेला,विजय झाझड़िया आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button