राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित
चूरू, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप प्रतियोगिता की जारी चयन सूची में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर के दो विद्यार्थियों संदीप मेघवाल पुत्र स्वर्गीय उदाराम मेघवाल व सपना मेघवाल पुत्री भागीरथ मेघवाल का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से चयन किया जाता है जिनको अगले चार साल तक बारह हजार रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से कुल अड़तालीस हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आज विद्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल व स्टाफ के अध्यापकों ने दोनों विद्यार्थियों को गुलदस्ते भेंट कर व मिठाई खिलाकर उनको सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने बताया कि इस विद्यालय में इस छात्रवृत्ति के बारे में पहली बार बच्चों को प्रेरित कर तैयारी करवायी और प्रथम प्रयास में ही दो विद्यार्थियों का चयन हो गया जो आगामी वर्षों में विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे तथा अभिभावकों में भी जागरूकता आएगी। कार्यक्रम के अंत मे सरपंच ग्राम पंचायत मालासी विश्वजीत कस्वां की और से सभी बच्चों को मिठाई वितरित की गई। संचालन बाबूलाल मेघवाल ने किया बुधर्मल रौलन ने आभार व्यक्त किया।