सादुलपुर, सादुलपुर की राजनीति में शनिवार को बड़ा बदलाव हुआ जब दो बार के विधायक व प्रधान रहे नंदलाल पूनियां कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान भाजपा प्रदेश नेतृत्व सहित सांसद राहुल कस्वां उपस्थित रहे। सादुलपुर की राजनीति में अब नये समीकरण बन गए हैं और भाजपा को मजबूती मिली है। भाजपा सदस्यता ग्रहण करने के बाद नंदलाल पूनियां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है। जनता तानाशाही और अंहकार से परेशान है। जनहित से जुड़े विकास कार्य ठप पड़े हैं। सादुलपुर क्षेत्र के भविष्य को मध्यनजर रखते हुए मैंने भाजपा परिवार में शामिल होने का फैसला किया है।
सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि वरिष्ठ नेता नंदलाल पूनियां अनुभवी और कांग्रेस में कद्दावर नेता रहे हैं। कांग्रेस के उपेक्षित रवैये के कारण नंदलाल पूनियां ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मोदी जी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। भाजपा की रीति नीति से आज हर आदमी प्रभावित है और भाजपा से समर्पित भाव से जुड़ना चाहता है। हम अब सादुलपुर के साथ-साथ सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में कमल खिलाने का काम करेंगे। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने कहा कि नंदलाल पूनियां जैसे अनुभवी और सक्षम नेता का भाजपा परिवार से जुड़ना निश्चित रूप से पार्टी को नई मजबूती प्रदान करेगा। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने जा रही है और सादुलपुर से भी कमल खिलाने के लिये हम सब कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे।
पूर्व विधायक कमला कस्वां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों से आमजन के साथ-साथ नेता और कार्यकर्ता भी त्रस्त हैं। उसी का परिणाम है कि दो बार विधायक व तीन बार प्रधान रहने वाले नंदलाल पूनियां ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा पर विश्वास जताया है। नंदलाल पूनिया जैसे अनुभवी नेता के भाजपा में आगमन से पार्टी को काफी लाभ होगा। नंदलाल पूनियां के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं ।