सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ लिपिकों की जनवरी माह में आयोजित होने वाली टंकण गति परीक्षा 29 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) जयपुर रोड़ सीकर में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कार्मिक अपना प्रवेश पत्र कलेक्ट्रेट सीकर के कमरा नम्बर 34 से 26 मई 2023 तक प्राप्त कर सकते है। किसी कार्मिक को परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो जिला कलेक्टर कार्यालय, सीकर में स्थित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01572-251008 से की जा सकती है।