एसडीएम को दिया ज्ञापन
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में शनिवार को फतेहपुर कस्बे में सर्व हिंदू समाज के द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। गढ़ प्रांगण से संतों के सानिध्य में मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस गढ़ परिसर से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग, पुराना सिनेमा हाल, बावड़ी गेट, आसाराम मंदिर, लक्ष्मीनाथ विद्यालय के आगे से होते हुए गढ़ परिसर पहुंचा। सर्व हिंदू समाज ने एसडीएम दयानंद रूयल को ज्ञापन देकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। मौन जुलूस के दौरान शांति बनाए रखने के लिए डीएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, कोतवाल उदय सिंह यादव, रामगढ थाना अधिकारी उमाशंकर सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था। हिन्दू संगठनों के आह्वान पर संतों के सनिध्य मे शहर से निकाला गया मौन जुलूस अनुशासित तरीके से निकला, पूरे जुलूस के दौरान सभी लोग मौन रहें तथा शहर में शांति पूर्वक तरीके से जुलूस निकाला. भाजपा नेता मधूसूदन भिण्डा ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से जेहादी मानसिकता कि वजह से लोगों की हत्या की जा रही हैं यह बहुत नींदनीय है, और प्रदेश सरकार इस मामले में पूरी तरह से विफल रही है। तालीबानी तर्ज पर दरिन्दों ने सनातनी को काटा गया उसकों हत्या कर विडियों वाइरल कर दशहत फैलाया ये आंतकवादी गतिविधी पहले अजमेर मे धमकी फिर काटा जाता है। हत्यारों का फास्ट केश चल फांसी की सजा हो तालीबानी मानसिकता पर अकूश लगे। बजरंग सिह ने कहा राजस्थान मे ऐसी घटना पकिस्तान मे प्रशिक्षण लेकर राजस्थान मे दुरू उपयोग हुआ यंहा की कांग्रेस की सरकार ने इनको सरक्षण दिया है पकिस्थान से प्रशिक्षण लेकर राजस्थान मे दशहत ये कांग्रेस की देन है। इस दौरान शांति नाथ महाराज, निश्चलनाथ महाराज, रवि नाथ बिसाउ,स्मृति नाथ लक्ष्मणगढ, रामदास चीमा बाबा,राकेश भगत, भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, जगदीश राड, बजरंग सिंह शेखावत, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, रामावतार बिजारणियां, गोवर्दन रुकनसर, अमर, नरेन्द्र जांगिड़, मण्डल अध्यक्ष रामावतार रूंथला,देहात अध्यक्ष विनोद महला,पार्षद दिनेश बियांला, सुर्य प्रकास अचार्य, जिला परिषद सदस्य सुभाष राड, पंकज नागवान विकास भास्कर रामसिसर मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।