झुंझुनूताजा खबर

उदयपुरवाटी के प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत लेकर पहुंचे जिला कलेक्टर के पास

उदयपुरवाटी एसडीएम पर लगाया पक्षपात का आरोप

झुंझुनू, आज सोमवार को उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लोग जिला कलेक्टर के पास उदयपुरवाटी के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में बताया गया कि उदयपुरवाटी तहसील में तमाम प्रशासनिक अधिकारी विशेष तौर पर एसडीएम उदयपुरवाटी द्वारा आमजन एवं उनकी समस्याओं के प्रति उनका व्यवहार निंदनीय है। जनता की किसी भी समस्या पर संतोषजनक सुनवाई और कार्रवाई नहीं की जाती है बल्कि उनके साथ तानाशाही रवैया अपनाया जाता है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि एसडीएम संपूर्ण स्टाफ के साथ किसी राजनीतिक दल या एक वर्ग विशेष के दबाव में आकर पक्षपात करते हैं और अन्य जनता के साथ न्याय नहीं किया जाता है। ज्ञापन में पिछले दिनों पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी एवं एसडीएम उदयपुरवाटी के मध्य हुई नोकझोंक का भी जिक्र किया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है तो वहां पर आमजन के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा। ज्ञापन में एसडीएम उदयपुरवाटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्यारेलाल ओलखा, संदीप कुमार, नरेंद्र चौधरी, बसंत चौधरी, सुरेंद्र पोंख इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button