दो दिन बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव उदासर बीदावतान में जर्जर बिजली तार सोमवार को देर रात टूटने के कारण दो दिनों से 200 घरों की बिजली सप्लाई गुल हो गई है। गांव के लालचंद प्रजापत ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना देने के बाद भी टूटे हुए तारों को वापस नहीं जोड़ा गया है। जिसके कारण दो दिनों से आधे गांव में अंधेरा छाया हुआ है।
रमेश सारण ने बताया कि पिछले 10-15 वर्ष पुरानी बिजली की लाइन वर्तमान में जर्जर हो चुकी है। विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी सुनवाई नहीं कर रहे है जिसके कारण ग्रामीणों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ सकता है। इस सबंध में ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय के एईएन वीके मीणा ने बताया कि मुझे अभी सूचना मिली है। जल्द बिजली की लाइन को सही करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए है। जल्द समाधान किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था।