ताजा खबरसीकर

सीकर में यूडीएच मंत्री खर्रा ने की प्रेस वार्ता, कहा – सौगात देकर जायेगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को देंगे राजस्थान को कई सौगात, ईआरसीपी योजना का करेेंगे शिलान्यास – यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा

सीकर, राज्य सरकार के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को प्रेस वार्ता की। पत्रकारों से बात करते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सरकार के एक वर्ष के सफलतम कार्यकाल के पूर्ण होने पर 17 दिसंबर को जयपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दिन प्रदेश को कई सौगात देकर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी शेखावाटी के तीन जिलों सीकर, झुंझुनूं व चूरू जिले को पेयजल योजना ईआरसीपी की सौगात देकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान के 23 जिलों में एकीकृत ईआरसीपी परियोजना की शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि यमुना जल के समझौते को लेकर हरियाणा सरकार से समझौता हुआ है। अब सीकर, झुंझुनूं, चूरू के साथ ही नीमकाथाना जिले में पेयजल व सिंचाई के लिए पानी लाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। सन् 2025 में इसे मूर्त रूप भी देने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले वर्ष में राइजिंग निवेशकों के प्रस्ताव लाने का काम और एक साथ 35 लाख करोड़ रूपयों के एमओयू निवेशकों से किए हैं। सरकार को इन योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए चार वर्ष का समय मिलेगा तथा आने वाले समय में इस राशि से राजस्थान की आर्थिक दृष्टि में सुधार होगा व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राजस्थान विकासशील प्रदेश से विकसित प्रदेश की श्रेणी में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान विकसित भारत का अंग बनकर 2047 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र के सपने को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं कि वे किसी भी नियमों में परेशानी आने पर उसे दूर करने में कोई कोताही नहीं बरतेगी। उन्होंने बताया कि अंतिम वर्ष में पेश करने वाला बजट राज्य सरकार ने पहले ही वर्ष में प्रस्तुत किया और बजट के क्रियान्वयन के लिए संबंधित प्रभारी मंत्रियों व सचिवों को उनके प्रभार वाले जिलों में भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि एक राज्य एक चुनाव में निकाय चुनावों से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीकर के मास्टर प्लान में कुछ खामियां थी उसमें सुधार के लिए विधिक राय के बाद 2025 में सुधार कर लागू कर देंगे। सीकर में जल्द ही नगर निगम की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्थानिय निकाय विभाग में संविदा कर्मियों को नियमित करने का काम किया है तथा सरकार नगर परिषद में सफाईकर्मियों की भर्ती संविदा या दो साल के प्रोबेशन काल में करने पर विचार कर रही है, समीक्षा के बाद नियमित करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि खंडेला में यूरेनियम खनिज का भण्डार प्रचूर मात्रा में है , उस कार्य को भी आगे बढ़ाया जाएगा तथा यमुना जल समझौता 2025 में शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पवन मोदी, संजय सैनी, बलवंत सिंह चिराणा, पूर्व विधायक केडी बाबर, जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर, गोविंद सैनी, जयपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी प्रकाश दाधीच, डॉ. बीएल रणवां आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button