खेलकूदताजा खबरसीकर

उमेश लाम्बा ग्राम रामजीपुरा ने गांधीनगर गुजरात में डेकाथलन स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया

36 वें नेशनल गेम्स 2022 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डेकाथलन स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर किया गांव में नाम रोशन

सीकर, [लिखा सिंह सैनी ] राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत उमेश लाम्बा पुत्र रामचंद्र लांबा ग्राम रामजीपुरा (खाचरियावास) ने गांधीनगर गुजरात में 30 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले 36 वें नेशनल गेम्स 2022 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डेकाथलन स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने गांव तथा राजस्थान पुलिस का नाम रोशन किया है। पदक विजेता के दादाजी नारायण लाल लांबा ने बताया कि यह मेडल 100, 400,1500 मीटर रेस, बाधा दौड़, लोंग जंप, हाईजंप, पोलयार्ड, जेवलिन थ्रो, डिस्क थ्रो, गोला फेंक प्रतियोगिता में मिले 6758 पॉइंट्स के आधार पर मिला है । ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी उमेश लाम्बा ने चेन्नई (तमिलनाडु ) में 10 जून से 14 जून 2022 को आयोजित 61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथेलिटीक्स चैम्पियनशिप 2022 में रजत पदक तथा 24वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथेलिटीक्स चैम्पियनशिप 2021 में कांस्य पदक तथा 35 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक हासिल करके रामजीपुरा (खाचरियावास) का नाम भारतवर्ष में रोशन किया है। मेडल मिलने पर रामजीपुरा में लाम्बा परिवार सहित पूरे ग्राम वासियों ने खुशी का इजहार किया इसका श्रेय लांबा परिवार की मेहनत और सभी ग्राम वासियों की प्रेरणा को जाता है।

Related Articles

Back to top button