झुंझुनूताजा खबरहादसा

मुख्य सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर साबुन से भरा ट्रोला पलटा

झुंझुनू शहर में रेलवे स्टेशन के पास मोड़ पर दोपहर बाद हुआ हादसा

गनीमत रही नहीं हुई कोई जनहानि

चंद कदमो पर स्थित दुकानों में घुस जाता ट्रोला तो हो सकती थी बड़ी जनहानि

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

पुलिस ने करवाया सड़क मार्ग पर यातायात संचालन सुचारु

झुंझुनू, शहर के रेलवे स्टेशन के सामने से होकर गुजरने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर आज दोपहर बाद एक बारह चक्का ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर की तरफ जा रहा ट्रोला तेज गति से होने के कारण रेलवे स्टेशन के आगे मुख्य सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गया। वही सामने स्थित रेस्टोरेंट का इससे काउंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि यह ट्रोला किसी दुकान में घूसते घूसते बच गया नहीं तो बड़ी जन हानि हो सकती थी। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर अमूमन 10 -12 लोग टैक्सी या बस के इंतजार में खड़े हुए रहते हैं लेकिन दोपहर बाद का समय होने के कारण यहां पर कोई उपस्थित नहीं था जिसके चलते किसी भी प्रकार की बड़ी जनहानि नहीं हुई। वही इस 12 चक्का ट्रोले में साबुन भरे हुए थे। घटना की सूचना पर थाना कोतवाली सीआई मदनलाल व शहर यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमार मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एतिहातन घटनास्थल पर एंबुलेंस को भी बुलाया गया। दुर्घटना के बाद यहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। कोतवाली थाना अधिकारी सीआई मदनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर बाद एक अनियंत्रित ट्रोला रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर पलट गया। सूचना पर दो क्रेनों को बुलवाकर उसे हटवाया गया, उसमे साबुन भरी हुई थी। रास्ते को दुरस्त करवाकर आवागमन सुचारू करवाया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button