विद्युत विभाग कटे हुए कनेक्शन को वापिस जोड़ने की त्वरित कार्यवाही करे
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जलदाय को निर्देश दिये है कि गर्मी के मौसम को मध्य नजर रखते हुए आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाना हमारी प्रथम प्राथमिकता हो, यह सुनिश्चित किया जाये। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी मंगलवार को अपने आवास पर विद्युत, जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि किसी भी सूरत में पेयजल का कनेक्शन नहीं कटना चाहिए जहां कनेक्शन विच्छेद किये गये है वहां पर विद्युत विभाग कनेक्शन वापस जोड़़ने की कार्यवाही तत्काल करना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि पेयजल स्त्रेतों के विद्युत कनेक्शन से संबंधित कोई भी प्रकरण बकाया नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विकास अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है कि गांवों में जनता जल योजना में संचालित ट्यूबवैल के बिजली के बिल जमा करवाने के लिए ग्राम पंचायतों के सरपंचों से समन्वय स्थापित कर जमा करवाने के लिए सम्पर्क करें। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को जल जीवन मिशन योजना के तहत संबंधित ग्राम पंचायतों से कंटीजेन्सी के प्रस्ताव सभी अधीशाषी अभियन्ताओं से जनप्रतिनिधियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर मंगवाने तथा पेयजल के मरम्मत एवं रखरखाव के प्रस्ताव मंगवाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी चुन्नी लाल भास्कर, विद्युत नरेन्द्र गढ़वाल, पीआरओ पूरण मल उपस्थित रहें।