11 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल भी की गई वितरित
भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है मात्र एक सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाने की सोच है ।शक्ति प्रदर्शन की जब बात आएगी तब होते रहेंगे
झुंझुनू, राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मोत्सव पर आज प्रदेश भर में आयोजित रक्तदान शिविर में झुंझुनू भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में झुंझुनू विधानसभा क्षेत्रवासियों के साथ बंधे का बालाजी के सामने गांधीनगर में निज निवास में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ । इस रक्तदान शिविर में झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच भी मौजूद रहे। दाधीच ने बताया सामाजिक सरोकार में इस तरीके से लोग प्रेरणा लेकर रक्तदान शिविर के अर्थ को परिभाषित कर रहे है। भाजपा नेता बबलू चौधरी ने भी इस पहल को आगे बढ़ाया है और स्वयं ने भी रक्तदान किया है ।यह काबिले तारीफ़ है।कार्यक्रम संयोजक झुंझुनू भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है मात्र एक सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाने की सोच है ।शक्ति प्रदर्शन की जब बात आएगी तब होते रहेंगे। लेकिन आज रक्तदान महादान के जरिये किसी न किसी तरीके से सामाजिक सरोकार में अपनी आहुति देना अच्छी बात है।
सामाजिक सरोकार में अपनी आहुति देना अच्छी बात है। हम सभी के रक्तदान से लोगों के जीवन मे सहायक होता तो इससे बढ़कर कोई पुण्य नही। ट्राइसाइकिल वितरण करना भी उसी कड़ी का हिस्सा है। रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त संग्रहित की गई ।विभिन्न ब्लड बैंकों की टीमों ने रक्त संग्रहण का काम किया । शिविर के दौरान ग्यारह दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल भी वितरित की गई। इस दौरान दिव्यांगजनों ने बड़ी खुशी जताई। कहा यह नेकी का कार्य है। हम जैसे चेहरों पर खुशी देने वालों को भगवान हमेशा खुश रखे। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं के साथ बिशनपुरा सरपंच प्रतिनिधि मनीष ,बलजीत शर्मा सुल्ताना मंडल अध्यक्ष भाजपा,चरण सिंह चनाना सरपंच , घीसाराम सरपंच सुलताना, महिपाल सिंह पूर्व सरपंच गोवला,यशपाल सरपंच जयपहाड़ी, पूर्व उपसभापति प्रतिनिधि राजू मारिगसर, दीपेश मीणा किशोरपुरा सरपंच, हरफूल सिंह सरपंच प्रतिनिधि,कमलकांत शर्मा भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष,सुनील बिरख खाजपुर पंचायत समिति सदस्य,सुधीर चाहर पूर्व पार्षद, राकेश सहल पूर्व मंडल अध्यक्ष, राकेश मोटासरा सरपंच देरवाला,कृष्ण झाझड़िया सरपंच प्रतिनिधि भडुन्दा खुर्द ,डॉ सुनील भडोन्दा खुर्द पंचायत समिति सदस्य सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।