ताजा खबरराजनीतिसीकर

स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की शिरकत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता एवं प्रदेश के लोग जुटे खाचरियावास

खाचरियावास, [लिखा सिंह सैनी ] पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं सहित पूरे प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में कल सोमवार को खाचरियावास में भैरोंसिंह शेखावत को जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अरुण चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी व सतीश पूनिया ने बाबोसा के विचारों पर प्रकाश डाला और उनके राजनैतिक जीवन को प्रेरणा के रूप में अपनाने के लिए कहा। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेश संयोजक, प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ भाजपा, राजस्थान व भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत व कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह जी एक महामानव थे उनके साथ में मेरे बहुत सारे संस्मरण हैं। मेरे लिए बाबू सा हमेशा के लिए जीवित है। संबोधन की कड़ी में राजेंद्र राठौड़ ने कहा की भैरोंसिंह जी की राजनीति हमें प्रेरणा देती है, अगर बाबोसा जैसे नेता नहीं होते तो मेरे जैसे नौजवान नेता गुमनामी में जी रहे होते अब राजस्थान सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कर्जा माफी के नाम पर राजस्थान ठगा गया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की धरती पर ऐसे महामानव हुए हैं जिनका नाम लेने मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जिसमें एक नाम स्वर्णाक्षरों में बाबोसा का नाम है। बाबोसा ने राजनीति के क ख ग देश के नेताओं को सिखाया। हम बाबोसा के ऋणी है, और कहा कि राजस्थान में सरकार लाने के लिए हम संकल्पबद्ध होकर कार्य करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि बाबोसा ने मेरे क्षेत्र चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और बाबोसा की एक विशाल प्रतिमा अवस्थित है। राजनीति एक काजल की कोठरी है काजल की कोठरी होते हुए भी शेखावत साहब बिल्कुल निष्कलंक सुजीते लोकप्रिय नेता हुए इसलिए बाबोसा के इस जन शताब्दी कार्यक्रम में सहभागी बने। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मैं सबसे पहले बनने का मर्जी को नमन करना चाहूंगी जिन्होंने भैरों सिंह जी जैसे विराट व्यक्तित्व को जन्म दिया। मेरे को राजनीति में लाने के लिए भैरोंसिंह जी की अहम भूमिका रही है। बाबोसा को मैं मेरा गुरू और संरक्षक मानती हूं। बाबोसा एक अनुभवी खिलाड़ी थे। राजनीति में जो जड़े जमायी वह काबिले तारीफ है। तीन बार मुख्यमंत्री बने और भारत के उपराष्ट्रपति भी बने। 1985 में धौलपुर से मुझे टिकट दी। साथ ही झालावाड़ से टिकट देकर एक नया रिश्ता जोड़ा और मैं सांसद बनी। मैं शेखावत साहब के उपकार को कभी नहीं भूल पाऊंगी। बाबोसा विधायकों के हौसले अफजाई भी किया करते थे, जो अच्छा बोलेगा वह सभी को लड्डू खिलायेगा। विधानसभा चुनाव में 163 सीट तक भाजपा पहुंची है यह सब भैरों सिंह जी के बिना संभव नहीं था। कार्यक्रम के समापन संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ‘हम दिन चार रहे ना रहे पर तेरा वैभव अमर रहे मां’। बाबोसा के बारे में बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आखिरी बात अंत्योदय पर चलकर काम किया। आज हमें इस बात का जिक्र करना होगा कि केवल सत्ता बदलना हमारा मकसद नहीं है राज बदलना हमारा मकसद नहीं है हम जिस विचारधारा से आए हैं वह राज नहीं बदलना है हमें सिर्फ समाज बदलना है ये हमारा मकसद है। मुझे इस बात की खुशी है कि अंतोदय के नाम पर जो काम के बदले में अनाज देने की योजना भैरों सिंह जी ने शुरू की उसकी वर्ल्ड बैंक ने तारीफ की।

यह रहे उपस्थित

बाबोसा के दोहिते अभिमन्यु सिंह राजवी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह, प्रदेशाधयक्ष सीपी जोशी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सतीश पूनिया, सांसद सुमेधान्द सरस्वती, युनुस खां रामलाल शर्मा, मधु कुमावत, घनश्याम तिवाड़ी, कालीचरण सराफ, अशोक परनामी, केडी बाबर, सांसद दिया कुमारी, राजपाल सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका गुर्जर, भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व राज्यसभा सदस्य ओंकार सिंह लखावत, भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, नरपत सिंह राजवी,पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवा, भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, पूर्व विधायक केडी बाबर, पूर्व विधायक गोवर्धन लाल वर्मा, प्रभुसिंह गोगावास, गंगा सिंह शेखावत पचार, पुष्पा कंवर, कुंवर जितेंद्र सिंह शेखावत, कुंवर धर्मेंद्र सिंह शेखावत पचार, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा खाचरियावास, राजेंद्र धीरजपुरा, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत खाचरियावास, दिग्विजय सिंह शेखावत कुली, शक्ति सिंह अलोदा, डॉ. खेताराम कुमावत, सुभाष भारतीय बाय, रवि पुजारी,पूर्व उप जिला प्रमुख हनुमान प्रसाद झाजड़ा, पवन पुजारी, रामसिंह उमाड़ा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

जन्मशताब्दी समारोह में प्रकाश दास महाराज ने अपनी मधुर वाणी से भजन व देशभक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संतों की श्रंखला में अग्र पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज रेवासा, लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज, चंद्रभान दास महाराज, मनोहर शरण दास महाराज, भगवानदास महाराज श्रीमाधोपुर, डूंगरी कला आश्रम पीठाधीश्वर हीरापुरि महाराज, भगवान दास महाराज सहित नामी-गिरामी संतों का सान्निध्य रहा।

Related Articles

Back to top button