कोविड19 के बढ़ते खतरे को लेकर
ददरेवा(रमेश कुमार) गांव ददरेवा में श्री जहारवीर गोगाजी महाराज व गुरुगोरख नाथजी महाराज का हर वर्ष श्रावण व भादव मास में लखी मेला भरता है। इस बार कोविड19 की वजह से राजस्थान सरकार के आदेशानुसार दोनों मंदिरो के मार्च महीने से 31 जुलाई तक पट बंद है। परन्तु फिर भी गांव में दर्शनों हेतु रोजाना बहार से आनेवाले यात्रियों की तादाद बढ़ रही है। दर्शन हेतु आने वाले यात्री जादातर बहार के है अतः इससे कोविड19 का खतरा गांव में बढ़ सकता है। आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था करने के लिए उपखंड अधिकारी राजगढ़ को ज्ञापन दिया गया | ज्ञापन गोरखटीला के महंत श्रीकृष्ण नाथजी के सानिध्य में भारतीय नवयुवक मण्डल ददरेवा के कार्यकर्ता राजकुमार कारेला, रमेश राजपुरोहित, प्रताप चौधरी, गजानंद शर्मा, बलवान कारेला के द्वारा दिया गया।