उपखण्ड अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु संबंधित उपखण्ड क्षेत्र को जोनवाईज विभाजित कर ब्लॉक लेवल अधिकारियों को नियुक्त करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केद्र, चूरू में उपखण्ड अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जॉन वाईज ब्लॉक लेवल अधिकारी अपने जॉन में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का होम आईसोलेशन, पोजिटिव रोगी पाये जाने पर क्षेत्र में रोगी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की छानबीन (कान्टेक्ट ट्रेसिंग), सर्विलांस व क्वारेनटाइन सुनिश्चित करने की पूर्ण व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण कर वार्ड स्तर पर बनी सतर्कता समिति को सक्रिय करते हुए बाहर से आए व्यक्तियों का होम आईसोलेशनल सुनिश्चित करें तथा अपने क्षेत्र में चिन्हित क्वारेनटाइन भवन में समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों से कहा है कि बीएलओ को आवंटित क्षेत्रों में लॉकडाउन व सामाजिक दूरी की सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसीलदार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिल जांदू उपस्थित थे।