हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
सीकर, 78वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को जिलेभर में उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजारोहण किया। खर्रा ने इस दौरान इंस्पेक्टर मनोज भाटीवाड के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण करने के पश्चात सलामी मंच से गुजरती आर्मड पुलिस, राजस्थान पुलिस, महिला व पुरुष होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाईड, गौरव सैनानी आदि की टुकड़ियों की संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में सीकर सांसद अमराराम, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, धोद विधायक गोर्वधन वर्मा, जिला प्रमुख गायत्री कंवर, उप जिला प्रमुख तारांचद धायल,नगर परिषद सभापति जीवण खां, उप सभापति अशोक चौधरी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल,पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, हरिराम रणवां, तेजप्रकाश सैनी, पवन मोदी, पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पुरूषोत्तम शर्मा, जिला कलेक्टर कमर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस कृष्णा सांई, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल ने जिले के एक मात्र जीवित स्वतंत्रता सैनानी कालीदास स्वामी जेतूसर सहित, शहीद विरांगनाओं, रामप्यारी, सुभीता, राजकंवर, कृष्णा कंवर, कोयल देवी, भंवरी देवी, सुमन, सरोज देवी, विनोद कंवर, प्रमोद कुमारी, कुंदन कंवर, पेपली देवी सहित लोकतंत्र सैनानी श्रीराम शर्मा, कमलेश कुमार, अशोक कुमार, परमेश्वर लाल, गणेश बेरवाल, महेन्द्र कुमार, सुमित्रा बाटड़, संतोष को भी शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अवंती बाई लोदी ने 1857 में तथा रानी लक्ष्मीबाई ने 1958 में देश के लिए बलिदान दिया। इसी प्रकार स्वतंत्रता संग्राम में 18 वर्ष 8 माह 8 दिन की उम्र में खुदीराम बोस पहले क्रांतिकारी थे जिन्हें फांसी की सजा दी गई। इस प्रकार से हमें आजादी लाखों स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारियों के बलिदान से मिली थी, हमें उनके बलिदान के महत्व को जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश की आजादी के 100 साल पूर्ण हो और 2045 से पहले—पहले हिंदुस्तान दुनिया का सबसे विकसित, सबसे सशक्त, सबसे मजबूत समाज के राष्ट्र के रूप में पूरे विश्व में अपनी पहचान बनायें। इसके लिए देश के सभी नागरिकों को एक एकजुट होकर राष्ट्र को आगे बढ़ाने एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सही मायने में श्रृद्धांजलि देने के लिए राष्ट्र के प्रति जो भी कर्तव्य एवं दायित्व है उनका निर्वाह करना चाहिए । राज्य मंत्री खर्रा ने कहा कि आज की पीढ़ी को देश की आजादी में हुए बलिदान से देश के प्रति अपने दायित्वों को समझना चाहिए साथ ही उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम में राधा कृष्ण मारू राउमावि की छात्राओं ने “चलों चले हम पेड़ लगाएं, धरती पर हरियाली लाएं’ गीत के माध्यम से धरती पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन को देने के साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड़ की बालिकाओं ने ” एक पेड मां के नाम व हरियालों राजस्थान का प्रेरणा दायक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में 25 शिक्षण संस्थानों के 801 विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह शेखावत व महेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया।
समारोह में सीकर उपखण्ड अधिकारी जय कोशिक सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, वार्ड पार्षद, शहीद वीरांगनाएं, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, मीडियाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सैनिक विरांगना एवं व्याख्याता डाईट सरोज लोयल एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने संयुक्त रूप से किया।