झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

वैज्ञानिक पद्धति से अध्ययन को लेकर सेमिनार आयोजित

इस्लामपुर कस्बे से शिक्षा के क्षेत्र की दो खबरे

गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल इस्लामपुर में

इस्लामपुर, कस्बे में काली पहाड़ी रोड पर स्थित गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मोटिवेशनल गुरु गोपाल जांगिड़ ने बच्चों को वैज्ञानिक पद्धति के द्वारा किस प्रकार पढ़ाई करनी है, पर व्याख्यान दिया। संस्था निदेशक मकसूद अली ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया व प्रधानाचार्य गिरिराज शर्मा ने सेमिनार के मुख्य आकर्षक बिंदुओं पर चर्चा की। इस सेमिनार में स्कूल के अध्यापकों ने सराहनीय योगदान दिया।

-साहिल लुहार का इंस्पायर अवार्ड में चयन
-सरस्वती बाल निकेतन उ.प्रा.विद्यालय इस्लामपुर के
इस्लामपुर, कस्बे में स्थित सरस्वती बाल निकेतन उ.प्रा.विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र साहिल लुहार पुत्र इस्पाक लुहार का इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ है। संस्थान के निदेशक अहमद अली ने बताया कि कस्बे के निजी क्षेत्र की स्कूलों में यह एकमात्र चयन हुआ है। विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करने पर केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दस हजार रूपए मिलेंगे। राज्य स्तर की प्रदर्शनी में चयन होने पर 25 हज़ार रुपए मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button