अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] सर्व ब्राह्मण समाज समिति अजीतगढ़ की समाज भवन में रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में ब्राह्मण महापंचायत को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक में जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विप्र सेना द्वारा बुलाई गई ब्राह्मण महापंचायत में क्षैत्र से जाने वाले ब्राह्मणों की व्यवस्था हेतु सामंजस्य स्थापित करने के लिए लखन पारीक ,ललित स्वामी,अजय पारीक,हेमंत पारीक,अनिल मिश्रा को वाहन प्रबंध समिति का,नरेंद्र मिश्रा ,विजय पारीक,रूपेश रामसेवक,जितेंद्र गलिवाले को,सी ए नितिन जोशी को भोजन व्यवस्था का,दिनेश स्वामी को प्रचार प्रसार का,महेश दीवान,विनोद कापड़ी, भरत शर्मा को आय व्यय संधारण समिति का,डाक्टर सतीश स्वामी ,राजेंद्र रामसेवक,शंकर भिंडा को कर्मचारी संपर्क समिति का तथा शिंभू दयाल भारद्वाज,महेश ओझा,महेश जोशी, मूल शंकर गोठवाल को सुविधा उपलब्ध एवम् निगरानी समिति का प्रभार दिया गया। पूर्व प्रधान एवं महापंचायत के क्षैत्रिय संयोजक मख्खन लाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सबका मार्ग दर्शन करने वाला समाज है ।नई पीढ़ी को ऊर्जा और दिशा देने के लिए महापंचायत में पहुंचना आवश्यक है।
समन्वयक दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि महापंचायत में 19 मार्च को ब्राह्मण जयपुर में इतिहास रचने वाला है इस कारण सबकी भागीदारी अहम है। इस अवसर पर विमल इन्दौरिया, विनोद झाड़ली वाले,रमेश चंद्र सीमा रला वाले ,कैलाश शर्मा,चेतन खंडेलवाल, चंद्र कांत शर्मा,हेमंत शर्मा सहित अनेक गणमान्य विप्र उपस्थित थे।