झुंझुनू, फोर्टी शाखा झुंझुनू की बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई। सभा में अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल द्वारा शाखा गठन के बारे में जानकारी देते हुए सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया गया कि फोर्टी की स्थापना 1965 में राजस्थान राज्य के भीतर उधोग, व्यवसाय और व्यापार का समर्थन करने के लिए की गई थी, जिससे व्यापार की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए परिवर्तन और नवाचार को बढ़ावा देने वाली बातचीत की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि “फोर्टी एक बड़ा संगठन है जो एकजुट रहता है। यह राजस्थान के हर एक जिले में शाखाओं वाला एक लगातार बढ़ता हुआ संगठन है जो व्यवसायों और व्यापार के सुचारू संचालन की परवाह करता है। साथ मिलकर, व्यापारियों और व्यापारियों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करता हैं और एक सकारात्मक बदलाव लाने दिशा में संकल्पित हैं।
सभा में शाखा विस्तार हेतु नए सदस्यों को जोड़ने एवं आजीवन सदस्य तथा संरक्षक सदस्य बनाए जाने पर सहमति बनी जिस में उपस्थित सदस्यों में संरक्षक सदस्य के लिए पवन गाड़िया, गणेश हलवाई चिड़ावा वाला, अमित टीबड़ा, सुभाष चंद्र गुप्ता, डॉक्टर उमर कुरेशी, सुरेंद्र केडिया, सीए पवन केडिया, एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, आजीवन सदस्य के लिए अनिल गुप्ता भौड़कीवाला, कैलाश चंद सिंघानिया, राधेश्याम मोरवाल, अशोक सोनी, नवीन छापड़िया, नरेंद्र व्यास एवं परमेश्वर हलवाई ने स्वीकृति दी। संस्था अध्यक्ष श्रवण केजरीवाल ने बताया कि डॉक्टर डीएन तुलस्यान तथा प्रमोद खंडेलिया पहले से ही जयपुर फोर्टी के आजीवन सदस्य हैं। सभा में आगामी माह सितंबर में संस्था कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किए जाने पर निर्णय किया गया जिसके लिए जयपुर पदाधिकारियों को बुलाने हेतु उनसे संपर्क करने की सहमति बनी। सभा का समापन सचिव सीए पवन केडिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया गया।