लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा
झुंझुनूं , लायन्स क्लब झुंझुनूं के प्रेरणा स्रोत स्व. एमजेएफ लॉयन डॉक्टर जे.सी.जैन की तृतीय पुण्यतिथि शुक्रवार को विभिन्न सेवा गतिविधियां आयोजित किये गये। सर्व प्रथम प्रात: 9 बजे बगड रोड स्थित पंसारी लायन अस्पताल में श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम का आयोजन कर स्व.जे.सी.जैन के चित्र पर क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन, रजाई, खाद्य सामग्री आदि का वितरण सचिव लायन शिव कुमार जांगिड़ के आर्थिक सौजन्य से संयोजक लायन महिपाल सिंह के संयोजकत्व में किया गया। तत्पश्चात् प्रात: 10.00 बजे नंदी गौ सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत बगड़ रोड स्थित नंदी शाला में लॉयन डॉ मनोज सिंह टीकेएन के आर्थिक सौजन्य से संयोजक लायन महिपाल सिंह के संयोजकत्व में हरी सब्जी प्रदान की गयी। इसी क्रम में प्रात: 10:30 बजे वरदान अस्पताल पर फल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत संयोजक लायन कैलाश चंद टेलर के संयोजकत्व में वरदान अस्पताल के संचालक शिवचरण हलवाई के आर्थिक सौजन्य से रोगियों को फल वितरण किए गए एवं स्व.जे.सी.जैन के चित्र पर क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी दिवस पर प्रातः: 11.00 बजे फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के अंतर्गत एमजेएफ लॉयन एस एन शर्मा संरक्षक के आर्थिक सौजन्य से संयोजक लायन नरेंद्र व्यास के संयोजकत्व में 101 जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई रेन बसेरा में निशुल्क भोजन करवाया गया। प्रात: 11:30 बजे लायंस भवन चूरू रोड पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं जरूरतमंदों को श्री सत्यनारायण नंदकिशोर कारूंडिया कोलकाता निवासी के आर्थिक सौजन्य से कंबल वितरण का कार्यक्रम श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के माध्यम से संयोजक लायन महिपाल सिंह के संयोजकत्व में आयोजित किया गया।
स्व. एमजेएफ लॉयन डॉक्टर जे.सी.जैन की स्मृति को चिरस्थाई रखने हेतु लगाए जाने वाली सीमेंट विश्राम बैंचों के अंतर्गत मुनि आश्रम पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया। यह बैंचें लॉयन अशोक सोनी के आर्थिक सौजन्य से स्थापित की गई।
समारोह में क्लब संरक्षक एमजेएफ ला.एस.एन.शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ ला.श्रवण केजडीवाल, अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, क्लब सदस्य परमेश्वर हलवाई, डा.एन.एस.नरुका, डा.उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ.देवेन्द्र सिंह शेखावत, एमजेएफ डॉ.डी.एन.तुलस्यान, लायन महिपाल सिंह, डॉ.बबीता कुमावत, मुबारिक अली पठान, देवकीनंदन कुमावत, रामप्रताप कुमावत, ओमप्रकाश जांगिड़, अमरनाथ जांगिड़, कैलाश टेलर, बाबुलाल सोनी, मनोज सिंह टीकेएन, नरेन्द्र व्यास, अशोक सोनी, श्रीमती शकुन्तला पुरोहित सहित अन्य जन उपस्थित थे।