झुंझुनूताजा खबर

वार्षिक अधिवेशन को लेकर आदर्श समाज समिति इंडिया की बैठक

गांधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में

सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में गांधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में संगठन के वार्षिक अधिवेशन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी की राय व सहमति से एक सितंबर को वार्षिक अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन में संगठन द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी व भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाई जायेगी। समिति द्वारा चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। समिति द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, कला एवं संस्कृति, पत्रकारिता, साहित्य, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी, स्वच्छ राजनीति, राजकीय सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को “गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड” से सम्मानित किया जायेगा। समाज में शांति और भाईचारा स्थापित करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अधिवेशन में सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रहित में योगदान देने वाले युवाओं और महिलाओं के अलावा वीरांगनाओं का भी सम्मान किया जायेगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि अधिवेशन में चयनित प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। बैठक में आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा 26 अगस्त को नोबेल पुरस्कार विजेता भारत रत्न मदर टेरेसा की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। समिति की सदस्य अनुजा मिश्रा और अंशुपाल ‘अमृता’ की अनुशंसा पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला कवयित्री साहित्यकार अमृता प्रीतम की जयंती की पूर्व संध्या पर 30 अगस्त रविवार को अमृता प्रीतम की याद में एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अमृता प्रीतम की याद में किया जाने वाला कवि सम्मेलन ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा। बैठक में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी राजेंद्र कुमार, चाँदकौर, विकास कुमार, सुनिता, पिंकी नारनोलिया, दिनेश कुमार, सुनील कठानिया, चमेली, अंजू गांधी, अमित कुमार, सुनील, सोनू आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button