किशोरपुरा सीनियर आदर्श स्कूल में
गुढ़ा गौड़जी,[संदीप चौधरी] जब मन में बदलाव का ज्वार उठे और सामूहिक प्रयास हो तो कोई कार्य मुश्किल नहीं हैं सामूहिक रूप से किए जाने वाले प्रयास रंग भी लाते हैं। इसका एक जीवंत नमूना किशोरपुरा गांव के सीनियर माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिलता है । यहां पर प्रधानाचार्य के प्रयासो से करीब 25 लाख रुपए भामाशाहो एवं सरकारी योजनाओं से जुटाए गए हैं। जिससे अब इस विद्यालय की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है सहयोग देने वालों का पहली बार खुलासा आज वार्षिकोत्सव में हुआ। स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एलुमनी मीट कार्यक्रम 2020( छू लो आसमा ) हर्षोल्लास से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं जयपुर के मशहूर कलाकार रतन चौहान ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी । चौहान ने कार्यक्रम में समा बांधा । समारोह में विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाहो, सरकारी सेवा में चयनित एवं होनहार प्रतिभाओ का एडीईओ महेश कुमार, प्रधानाचार्य कपिल कुल्हरी, समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा एवं गुढा ग्रामीण स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप चौधरी सहित कई विशिष्ट जनों ने शाला रत्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीईओ महेश कुमार ने कहा कि बेटियों को काबिल बनाने के लिए हर व्यक्ति को संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा उनका कहना था किसी भी क्षेत्र में आज बेटियां बेटों से कम नहीं है ।उन्होंने किशोरपूरा को दान वीरो की धरा बताया । कपिल कुल्हरी ने आगंतुक महानुभाव अभिभावकों एवं विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाहो का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर देवकीनंदन खांडल कटक, मालीरामशर्मा ,मोहनलाल ,इंद्रेश कुमार शर्मा ,विनोद मास्टर,शिंभू दयाल सैनी,मुकेश कुमार, राजेश सैनी , हरिओम शर्मा ,केसर देव सैनी, रामजी लाल शर्मा, महेश कुमार खांडल, सुरदर्शन सिंह ,सुरेश मीणा किशोरपुरा, जेपी खटाना ,इंद्रेश शर्मा, सुमेर गुर्जर ,सहित नो भामाशाहो व होनहार विद्यार्थियों में मोनिका जांगिड़, पूजा, वर्षा ,नीतू कुमावत, पिंकी खटाना, सोनू कुमारी ,आरती कुमावत ,सपना कुमारी, इंदु कुमारी ,प्रियंका सैनी, जगदीश सेन, सरिता कुमारी, रिद्धि कुमावत, इंदु कुमारी, जमना कुमारी, किरण कुमावत, पलक कुमारी, रितु कुमावत का सम्मान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गूगनराम कुमावत ने की । कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक बलवीर सिंह ने किया।