तोलियासर स्कूल में
तोलियासर, शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार राउमावि तोलियासर में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह धूमधाम व हर्सोल्लास से मनाया गया। शुक्रवार देर शाम तक चले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच व शिक्षाविद धनराज चोपड़ा थे,अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने की। विशिष्ठ अतिथि भामाशाह व एसडीएमसी सदस्य सुगनचंद गोदारा,बजरंगलाल शर्मा,बलवंत राठौड़,पूर्व सैनिक शिवलाल काजला,तेजाराम प्रजापत,किशनाराम महाराज,पेमाराम प्रजापत थे। सरस्वती पूजन व गायन के साथ हुई संगीतमय शुरुआत स्वागत गायन के पायदान को पार करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में तब्दील हो गयी। अध्यापिका सुमन माली व निरूपा चौधरी,शर्मिला,सम्पत, मुन्नी के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं ने अनेक फाल्गुनी लोकगीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के छात्रों ने चंग की थाप पर धमाल बोलते हुए कार्यक्रम को परवान पर चढ़ाया। स्वयं प्रधानाचार्य तेतरवाल के नेतृत्व में स्टाफ सदस्य बुधरमल रौलन,श्रीकृष्ण,सम्पत राव,भंवरलाल प्रजापत,शंकरलाल व छात्रों ने चंग नृत्य प्रस्तुत किया तो उपस्थित विद्यार्थी व ग्रामीण भी झूम उठे। इस दौरान विद्यालय की प्रत्येक कक्षा के उच्चतम अंकों वाले विद्यार्थियों,जिला व राज्य स्तर पर भाग ले चुकी खिलाड़ियों व राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में मेरिट में आई छात्राओं के साथ साथ श्रेष्ठ स्वयं सेवकों को प्रमाणपत्र,प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य तेतरवाल ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए एक वर्ष में मिले लगभग इकतीस लाख रुपयों के जनसहयोग के लिए भामाशाहों व ग्रामीणों का आभार प्रकट किया वही लगभग पैंतीस लाख के विकास कार्य ग्रामपंचायत द्वारा स्वीकृत कर शुरू करवाने पर सरपंच विश्वजीत कस्वां का धन्यवाद ज्ञापित किया। आगामी बोर्ड कक्षाओं की विशेष तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि हम बोर्ड कक्षाओं को विद्यालय समय के अलावा सात घण्टे विद्यालय में बुलाकर पढ़ाते है इसे बढाकर अब सुबह छः बजे से रात दस बजे तक विद्यालय में ही बुलाकर पढ़ने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके लिए अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है। संचालन बुधरमल रौलन व धर्मपाल भेरी ने किया व्याख्याता बाबूलाल मेघवाल ने धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।