सऊदी अरब में फंसे मजदूर की
चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने सऊदी अरब में फंसे 32 वर्षीय मजदूर जयसिंह जाट की वतन वापसी के लिए ओवरसीज प्लेसमेन्ट ब्यूरो को पत्र लिखा है।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि ढाणी डूंगरसिंहपुरा के ग्रामीणों ने अभ्यावेदन पेश कर बताया कि उनके गांव का जयसिंह जाट वर्ष 2011 में मजदूरी करने सऊदी अरब गया था। वहां वह ड्राईवर का कार्य करता था। ड्राइविंग के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के कारण वहां के न्यायालय द्वारा 6 साल की सजा सुनाई गई जो एक वर्ष पहले पूरी हो चुकी है। वर्तमान में जयसिंह जेल से बाहर आ गया लेकिन उसकी वतन वापसी नहीं हो पा रही है। जिला कलक्टर ने ब्यूरो के सलाहकार बी.के.भार्गव को प्रेषित पत्र में लिखा है कि पुलिस अधीक्षक से समस्त तथ्यों की जांच कराकर रिपोर्ट भिजवाई जा रही है। इस संबंध में पूर्व में भी पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई उल्लेखनीय कार्यवाही नहीं हुई है। जिला कलक्टर ने प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही कराकर जयसिंह की वतन वापसी के लिए लिखा है।