सीएमएचओ डॉ छोटेलाल समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने की समीक्षा
झुंझुनूं, आज शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएमएचओ समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की।सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने बताया कि वीसी में मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण समेत सभी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए। वीसी में स्वास्थ्य मित्रों के आवेदन की स्थिति के बारे में समीक्षा करते हुए बचे हुए आवेदन की सूची यथा शीघ जिला मुख्यालय भिजवाने के निर्देश जारी किए गए ताकि नियुक्ति की प्रक्रिया को सम्पन्न की जा सके। जिससे स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता में गति लायी जा सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों की कमी की स्थिति की जानकारी लेकर सूची मंगवाई गई। स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों में बारिश का पानी टपकने, पानी भराव की समस्याओं पर सूचना मांगी गई ताकि प्रस्ताव भिजवाकर तत्काल मरमत कार्य कराया जा सके। इसके बाद जिला कलेक्टर के दिये निर्देश अनुसार स्वास्थ्य केंद्र परिसरों में वर्षा ऋतु में मनरेगा योजना के तहत पेड़ लगाने के प्रस्ताव भी मांगे गये जिन्हें सीईओ जिला परिषद रामनिवास जाट के निर्देशन में सम्पन्न करवाया जाना है। वीसी में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डॉ नरोत्तम जांगिड़, आरसीएचओ डॉ दयानंद सहित सभी स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया ब्लॉक स्तर से सभी बीसीएमओ और चिकिसाधिकारी प्रभारियों ने भाग लिया।