वेबेक्स वीडियो कॉन्फ्रेंस हिमाचल पश्चिम प्रान्त का आयोजन किया
भारत विकास परिषद ने 59वे स्थापना दिवस पर
जयपुर (वर्षा सैनी) भारत विकास परिषद ने 59वे स्थापना दिवस पर हिमाचल पश्चिम प्रान्त के कार्यकर्ताओं का वेबेक्स वीडियो कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आ भा कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना महामारी के दौरान सिद्ध किया है कि भारत की सेवा कार्यों मे पहचान है। उन्होंने कहा कि आरएसएस स्वयंसेवी संगठन है, इससे जुड़ें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कार्यकर्ता डॉ सूरजप्रकाश का जन्मशती वर्ष भी चल रहा है, इस उपलक्ष्य मे बेबीनार यानी तरंग सम्मेलन गोष्टि आयोजित करने पर आयोजकों का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि ईश्वर जब मानव को धरती पर भेजता है तो यही मकसद होता है कि मानव तेरा देश,तेरा नेशन व परिवार ही तेरी पहचान है। इस सम्मेलन मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत गर्ग, राष्ट्रीय मंत्री विनीत गर्ग, सुशील शर्मा, हिमाचल पश्चिम प्रान्त के अध्यक्ष कमल सूद, महासचिवरुन कुमार, क्षेत्रीय मंत्री संपर्क मनोज रतन, जिला प्रचार टोली सदस्य रा स्व संघ जिला नालागढ़ शांति गौतम, अरुण कुमार, अरुण शर्मा, गोपाल शर्मा, हिमाद्री सोनी सहित करीब 800 लोगो ने भाग लिया।