ताजा खबरसीकर

वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध देश में जंग जारी है

ड्रार्विन ग्रुप आँफ कम्पनीज की

रानोली(राजेश कुमावत) निकटवर्ती सुजावास ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव त्रिलोकपुरा निवासी भामाशाह एवम् ड्रार्विन ग्रुप आँफ कम्पनीज के नेशनल प्रमोटर मदनलाल गढवाल का कोरोना वैश्विक महामारी में पुलिस, चिकित्सक, पटवारी,ग्रामसेवक,अध्यापकों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं,नरेगा मजदूरों व योदृाओं को पीपीए किट, मास्क और सेनेटाइजर वितरित करने पर ग्राम पंचायत शिश्यूं के सरपंच जयराम खोवाल,रानोली एसएचओ राजेश डुडी गणमान्य नागरिकों ने भामाशाह को साफा फहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया। भामाशाह गढवाल ने इस स्वागत के अवसर पर नरेगा मजूदरों को मास्क व सेनेटाइजर वितरीत किये। इस स्वागत समारोह में मौके पर भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश खर्रा,भामाशाह के छोटे भाई एच.आर.गढवाल,परमेश्वर लाल यादव,जगदीश यादव,दिलीप शर्मा,मीडियां कर्मियों व नरेगा मजदूरों सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
रानोली सीआई राजेश डूडी साहब ने बताया कि इसमें कोरोना योदृाओं की सेवा करने में भामाशाह के सम्मान की यह अच्छी पहल हैं। मैं इसके लिए दांतारामगढ तहसील के ग्राम पंचायत सुजावास के त्रिलोकपुरा निवासी मदनलाल गढवाल को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस अनूठी परम्परा को शुरू किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि कोराना को हराने में इसी प्रकार की सक्रियता सभी की रहेगी, तो निश्चित तौर पर कोरोना हारेगा, सीकर जीतेगा, राजस्थान जीतेगा।यही अभिलाषा हम सभी की होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button