Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू जिले में आज से शुरू हुई वोटिंग !

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर वोटिंग

झुंझुनू, विधानसभा आम चुनाव को लेकर आज से ही वोटिंग शुरू हो गई है। जी हां, आपको चौकने की आवश्यकता नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 प्लस आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को राज्य में प्रथम बार होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार कुल 50 मतदान दलों का गठन किया गया है। झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने आज प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आज से 80 प्लस आयु वर्ग के एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। होम वेटिंग हेतु जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1674, 80 प्लस आयु वर्ग के तथा 534 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। वही इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ईवीएम वीवीपेट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन भी आज शाम 4:00 किया जाएगा। जिसकी सूचना समस्त राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को दी जा चुकी है। वहीं इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सातों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओ की विस्तृत रूप से जानकारी दी और जिले में संवेदनशील तथा महिलाओं द्वारा संचालित बूथ केन्द्रो पर भी किए गए प्रबंधों के बारे में अवगत करवाया। वही प्रेस वार्ता में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप गतिविधियों के नोडल प्रभारी जवाहर चौधरी ने भी स्वीप की गतिविधियों को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत करवाया। वहीं प्रेस वार्ता में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा भी उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button