Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video Ground Report – गोलमाल है भई सब गोलमाल : सड़क निर्माण का बोर्ड बना चर्चा का विषय

सड़क का काम शुरू ही नहीं हुआ उससे पहले ही लगाया कार्य पूर्ण होने का बोर्ड

रेलवे स्टेशन से रामचंद्र पार्क तक की बननी है सड़क

अधिकारियों ने कहा उक्त कार्य है वर्तमान में निर्माणाधीन

घंटाघर से बस स्टैंड तक की सड़क का हुआ निर्माण पूर्ण

शेष कार्य करवाया जाएगा ठेकेदार से शीघ्र ही पूर्ण

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में सड़क निर्माण का लगा एक बोर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नियमानुसार उक्त बोर्ड लगाया है, लेकिन उसमें लिखी गई जानकारी विभाग का मखोल उड़ा रही है। मामले के अनुसार रतनगढ़ रेलवे स्टेशन से रामचंद्र पार्क तक दो करोड़ 11 लाख 9 हजार रुपए की लागत सड़क का निर्माण होना है। बोर्ड में उक्त सड़क का निर्माण कार्य 12 जुलाई 2023 से प्रारंभ होकर एक जनवरी 2024 को पूर्ण होना अंकित है, जबकि वास्तविकता में सड़क उक्त स्थान पर सड़क का निर्माण ही नहीं हुआ, जो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जब इस संबंध में विभाग के एईएन रामनिवास से जानकारी चाही, तो उन्होंने बताया कि वर्क ऑडर में लिखी जानकारी का बोर्ड लगाया गया है, जिसमें अनुमानित दिनांक अंकित की जाती है। शहर के घंटाघर से बस स्टैंड तक की बीटी सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। कार्य पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को पत्र भी लिखा गया है।

Related Articles

Back to top button