पुलिस ने की जब्त, चोरी की होने का संदेह
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर के ताल मैदान स्थित जोहड़ में 21 कीमती घड़ीयां मिली है। गणगौर घाट के कर्मचारी सुनील भाटी की जब साफ, सफाई के दौरान घड़ीयो पर नजर पड़ी, तो वो चौकन्ना रह गया। पास जाकर देखा तो अलग-अलग दो जगह थैली में पैकिंग 21 घड़ीयां पड़ी थी। कर्मचारी भाटी ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पार्षद शोभा कांत स्वामी को दी। पार्षद स्वामी ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर कांस्टेबल विनोद चौधरी ने गणगौर घाट पहुंचकर उक्त घड़ीयों को जप्त कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संभवत घड़ियां चोरी की हो सकती है,जिनको कोई यहां जोहड़ में डाल गया। बहरहाल पुलिस ने घड़ीयों को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्षद शोभाकांत ने बताया हुआ कि मैं गांव गया हुआ था, पीछे से गणगौर घाट के कर्मचारी ने फ़ोन करके बताया कि जोहड़ में 21 घड़ियां पड़ी है, यहां आकर देखा तो थैलियों में बंद पैकिंग 21 घड़ियां थी,जिनको पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इस मौके पर शंकर प्रेमानी व सुनील भाटी आदि मौजूद रहे।शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट