झुंझुनूताजा खबरवीडियो

Video News – 25 साल पहले यूपी बिहार में होते थे भर्तियों में धांधलियों के ऐसे मामले – मांवडिया

भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जयपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रीट भर्ती परीक्षा को लेकर निकाली जा रही रैली में डंडे बरसाने पर जताया विरोध

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू की तरफ से आज गत दिनों जयपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रीट भर्ती परीक्षा को लेकर निकाली जा रही रैली के दौरान पुलिस द्वारा मारपीट के मामले को लेकर विरोध प्रकट करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन मांवडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रीट भर्ती में धांधली के विरोध में एवं सीबीआई जाँच की मांग को लेकर जो रैली निकाली गई थी उस दौरान प्रदेश के मुखिया के इशारे पर युवाओं की आवाज दबाने के लिए पर डंडे बरसाए गए उसके विरोध में तथा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ जो भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी हुई है इसके विरोध में आज हमने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के कुनबे पर षड्यंत्रपूर्वक धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 25 साल पहले यूपी बिहार में ऐसे मामलो के बारे में सुनते थे लेकिन राज्य सरकार के लोग ही मिलकर इस प्रकार का कार्य करे यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। इसके विरोध में आज हमारे अग्रिम मोर्चे किसान मोर्चा, युवा मोर्चे के साथ हमने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Back to top button