सात साल के जतिन की कम्प्यूटर पर ऐसे दौड़ती हैं अंगुलियां कि देखने वाले दबा लेते दाँतो तले अंगुलियां
रविवार को आरएससीआईटी सर्टिफिकेट परीक्षा में भी शाामिल हुआ
परिजनों का दावा है कि जतिन इस परीक्षा में शामिल होने वाला सबसे कम उम्र के परिक्षार्थियों में से हैं
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] महज सात साल के जतिन की कम्प्यूटर पर ऐसे दौड़ती हैं अंगुलियां कि देखने वाले दबा लेते दाँतो तले अंगुलियां। जी हा, हम बात कर रहे है बूटिंया के सात साल के जतिन की। जतिन की अंगुलियां कम्प्यूटर पर दौड़ती देखकर सब हैरान हो जाते हैं वही बालक रविवार को जब आरएससीआईटी सर्टिफिकेट परीक्षा देने सेण्टर पर पंहुचा तो हैरत में डाल दिया। परिजनों का दावा है कि जतिन इस परीक्षा में शामिल होने वाला सबसे कम उम्र के परिक्षार्थियों में से हैं। छोटे बच्चे को देखकर एकबारगी परीक्षा केन्द्र में दूसरे परीक्षा देने वाले छात्र व अध्यापक भी चौंक गए। जतिन के पिता राजेन्द्र कुमार डीजे कोर्ट में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत है, वहीं मां मंजू नई सड़क पर कम्प्यूटर सेंटर चलाती हैं। राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पुत्र शहर की निजी स्कूल में कक्षा दो का छात्र है, करीब चार-पांच माह पहले छुट्टी के बाद मां के पास कम्प्यूटर सेंटर पर आता था। वही इतने कम समय और कम उम्र में ही जतिन की अंगुलिया की बोर्ड पर अभ्यस्त हो चली जिसके चलते इनकी मम्मी के कंप्यूटर सेण्टर पर सीखने की इच्छा से आने वाले युवाओ के लिए भी प्रेरणा स्रोत काम करती है। वही जतिन की जिद्द पर ही उसे आरएससीआईटी सर्टिफिकेट की परीक्षा दिलवाई गई है। वही जतिन अपनी बड़ी बहन के साथ एक ही दिन आरएससीआईटी की परीक्षा देने पंहुचा। तेज रफ़्तार की इस दुनिया को भी लगता है कि जतिन की जिद्द उसे भी पीछे छोड़ देगी।