चिकित्साझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – सीएमएचओ के औचक निरीक्षण में भरी दुपहरी में मिले 8 कर्मचारी अनुपस्थित

दोपहर 2.40 पर किया सीएचसी सूरजगढ़ का औचक निरीक्षण

आठ कार्मिक अनुपस्थित मिले सभी को जारी किये कारण बताओ नोटिस

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बुधवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ डांगी ने दोपहर 2 बनकर 40 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहाँ पर आठ कार्मिक हस्ताक्षर करने के बाद मोके पर अनुपस्थिति मिले। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगते हुए चेतावनी दी गई। सीएमएचओ ने बताया कि निरीक्षण में एएनएम सुनीला कुमारी, संतोष चौधरी, डीईओ राजेन्द्र, संजना, अभिषेक एनएचएम लेखाकार झाबरमल, स्वीपर शंकरलाल व मुन्नीदेवी अनुपस्थिति मिले। सीएमएचओ डॉ डांगी ने सीएचसी प्रभारी डॉ हरेंद्र को समुचित साफ सफाई करवाने के निर्देश दिये। साथ चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा मरीजो की टीआईडी बुक कर निःशुल्क उपचार देने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। अब रेगुलर औचक निरीक्षण किये जायेंगे जिसमें फिर से अनुपस्थित मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व सीएमएचओ ने न्यू कॉलोनी डिस्पेंसरी और पुलिस लाइन डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया जहां पर स्टॉफ मौजूद मिला। डिस्पेंसरी पर नाम लिखवाने, साइन बोर्ड लगवाने सहित अन्य व्यवस्था सुधार के लिए निर्देश दिए। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर शाम के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी नदारत मिलते हैं जिनके चलते भगवान ही जनता का रखवाला है। वही आज के निरीक्षण में सूरजगढ़ जैसे बड़े कस्बे में भी धोळी दोपहरी में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की पोल खुल कर रह गई।

Related Articles

Back to top button