सीकर के डूंगरास गांव की युवती और चूरू जिले का है शादीशुदा प्रेमी
युवती ने प्रेमी के साथ पहुंचकर चूरू एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सीकर के डूंगरास गांव की 26 वर्षीय युवती अपनी सगाई के एक दिन पहले चूरू के सालासर निवासी शादीशुदा प्रेमी के साथ घर से निकल गई। दोनों ने एक दूसरे के साथ लिव इन में रहने का फैसला किया है। जिसको लेकर युवती के परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद दोनों चूरू एसपी ऑफिस पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई।एसपी ऑफिस में डूंगरास गांव की युवती संजू प्रजापत (26) ने बताया कि वह अपनी मर्जी से सालासर के कृष्ण शर्मा (27) के साथ आई है। युवती ने बताया कि वह अपने घर से केवल लड्डू गोपाल और कान्हा की मूर्ति को लेकर आई है। जिन्हें हमेशा अपने साथ ही रखेगी। कृष्ण शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले हुई थी, लेकिन पत्नी के दुर्व्यवहार की वजह से पति पत्नी में दूरियां बढ़ती गई। फिलहाल वह अपने पीहर में रह रही है। संजू प्रजापत से उसकी जानकारी 5 साल पहले उस समय हुई थी, जब वह अपने परिवार के साथ सालासर बालाजी मंदिर आई थी। कृष्ण ने उनको सालासर बालाजी के दर्शन कराए थे। तभी एक दूसरे के बीच नजदीकियां बढ़ गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की जानकारी आगे बढ़ी।युवती संजू प्रजापत ने बताया कि उसके घरवाले उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते हैं। 15 जून 2023 को उसके घर वाले दूसरी जगह सगाई करने वाले थे, लेकिन उससे पहले 14 जून को दोनों घर से निकल गए। वहां से दोनों वृंदावन गए, जहां बरसाने की राधा रानी मंदिर में एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई, लेकिन जब परिजनों को लिव इन में रहने का पता चला तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए धमकी दी। जिस पर दोनों चूरू एसपी ऑफिस पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। शादीशुदा कृष्ण शर्मा श्री सालासर सेवा सदन में मैनेजर है। दोनों ने एमए तक पढ़ाई की है।