अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – आसाराम के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच हुई दे दनादन

अलसीसर में ग्रामीण और आसाराम के समर्थक आपस में भिड़े

एक दूसरे की कर डाली पिटाई, पुलिस पहुंची मौके पर

आसाराम के समर्थक अलसीसर में प्रचार प्रसार कर रहे थे

झुंझुनू जिले के अलसीसर में आसाराम बापू के समर्थक और ग्रामीणों का आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे की पिटाई कर दी।  मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसाराम के समर्थक अलसीसर में प्रचार प्रसार कर रहे थे।  गांव में दुकानों पर किताबें दे रहे थे। इस दौरान गांव के युवक ने उन को टोक दिया और गांव में प्रचार करने से मना दिया। इससे गुस्साए समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए और मौके पर जाकर आसाराम के समर्थकों की पिटाई कर दी।  उसके बाद ग्रामीणों ने समर्थकों को पुलिस को हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि समर्थक गांव की दुकानों पर जबरन किताब लेने का दबाव बना रहे थे। इसका विरोध किया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं पुलिस समर्थकों को थाने ले गई और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया ।

Related Articles

Back to top button