झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे की है घटना
दो ज्वेलर्स भाइयों के आंखों में झोंकी महिलाओं ने धूल
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे से कल सोमवार दोपहर बाद महिलाओं के एक गैंग ने लगभग 20 लाख रुपए की कीमत के गहनों को पार कर दिया। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित ज्वैलरी शॉप पर महिलाओं के इस गैंग ने व्यापारी को बातों में उलझा कर सोने के लाखों रुपए के गहनों को पार करके बड़ी वारदात को अंजाम दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में गढ़ स्कूल के पास रामकरण सोनी गाडोली वालों की ज्वैलरी शॉप पर दोपहर बाद 4 महिलाएं आईं, जिनके साथ दो छोटे बच्चे भी थे। महिलाओं ने ज्वैलर कृष्ण सोनी को बच्चे के लिए पायल दिखाने के लिए कहा। कृष्ण सोनी ने बताया कि दुकान के काउंटर के दूसरी तरफ बैठी महिलाओं को जब पायल दिखाई जा रही थी तब एक महिला ने उठते हुए अपना शॉल दुकानदार के सामने लहराया था, और उसी एक पल में दूसरी महिला ने काउंटर पर रखा स्टील का डिब्बा पार कर दिया, जिसमें लगभग 400 ग्राम सोने के जेवरात थे, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
कृष्ण सोनी ने बताया कि महिलाओं के जाने के बाद जब सामान वापस रख रहे थे, तब जेवरात के डिब्बे के गायब होने का पता लगा। चोरी का पता लगते ही ज्वेलर्स के होश उड़ गए। आनन फानन में परिचितों के अलावा पुलिस को भी वारदात की सूचना दी गई। सीआई रणजीत सिंह सेवदा सूचना पर ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने प्राप्त किये है, जिसमें कुछ महिलाओं की तस्वीर दिखाई दे रही है। ज्वेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि बोलचाल के लहजे से महिलाएं मध्यप्रदेश की लग रही थी। वारदात की जानकारी मिलने पर ज्वेलर्स के परिचित भी सक्रिय हुए तथा अपने स्तर पर महिलाओं की तलाश में जुट गए। पुलिस ने भी कस्बे के सभी बस स्टैंड, बाहर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों सहित अन्य जगहों पर लुटेरी महिलाओं की गैंग की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना किया ।