झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्मविशेषवीडियो

Video News – द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा पर निकले शिव भक्त का हुआ जगह जगह भव्य स्वागत

झुंझुनू के संघ कार्यालय आहुति भवन से शिव भक्त सुभाष नायक ने अपनी पदयात्रा शुरू की

सुभाष नायक को 8728 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ेगी 200 दिनों में इस यात्रा को पूरी करने का उन्होंने लक्ष्य रखा है

झुंझुनू, भारत के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा पर निकले सुभाष नायक का जिले के बगड़ में तिराहा स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया ,बजरंग दल ग्रामीण प्रखंड झुंझुनू के संयोजक बलबीर सैनी के नेतृत्व में तिराहा स्टैंड पर शिवभक्त सुभाष नायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बगड़ नगर पालिका चेयरमैन गोविंद सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिव भक्त सुभाष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इससे पूर्व आज सुबह लगभग 11:00 बजे झुंझुनू के संघ कार्यालय आहुति भवन से शिव भक्त सुभाष नायक ने अपनी पदयात्रा शुरू की। उन्होंने अपनी पदयात्रा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुरू की। इस दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सहित गणमान्य जनों द्वारा माल्यार्पण करके उनका सम्मान किया गया। इस दौरान भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू, जिला संयोजक बजरग दल जयराज जांगिड़, जिला अध्यक्ष विनोद सिंघानिया, दुर्गा वाहिनी जिला अध्यक्ष सुहानी, संदीप गोयल, विपुल महमीया,सौरभ जोशी, पंकज रोहिल्ला, उपस्थित रहे। इसके बाद शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरने पर भी जगह स्वागत किया गया तथा विभिन्न मंदिरो में उन्होंने आशीर्वाद लिया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए सुभाष नायक को 8728 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ेगी 200 दिनों में इस यात्रा को पूरी करने का उन्होंने लक्ष्य रखा है सबसे पहले वह केदारनाथ पहुंचकर दर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button