कमरा ढहने से परिवार के लोग आए दहशत में, रतनगढ़ शहर के वार्ड संख्या पांच की है घटना
घटना के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़, घटना के समय कमरे में रहने वाली वृद्धा थी बाहर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जाको राखे सांईया मार सके ना कोई वाली कहावत क्षेत्र में एक बार फिर चरितार्थ हुई है। एक वृद्ध महिला अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रही है, लेकिन जिस कमरे में वृद्धा रहती है। वह कमरा तेज आवाज के साथ आज ढह गया, जबकि वृद्धा उस समय दूध लाने के लिए बाहर गई हुई थी तथा परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे। मामले के अनुसार शहर के वार्ड संख्या पांच में रामप्रताप माली का मकान बना हुआ है। बारिश के कारण आई सीलन की वजह से एक कमरा अचानक तेज आवाज के साथ ढह गया। गनीमत यह रही कि जब उक्त कमरा गिरा, तो परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे में थे तथा जो वृद्धा इस कमरे में रहती थी, वह दूध लाने के लिए बाहर गई हुई थी। वार्ड के जसकरण गौड़ ने बताया कि रामप्रताप के मकान में बने इस कमरे की ढहने की वजह से घरेलू सामान का नुकसान हुआ है।