लोहिया व राजलदेसर कॉलेज में पूरे पैनल की हुई जीत, जालान में अध्यक्ष व महासचिव पद जीते हैं उम्मीदवार
जालान कॉलेज में एनएसयूआई की दिव्या बनी उपाध्यक्ष, जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर जताई खुशी
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील की तीनों कॉलेजों में एबीवीपी ने अपना परचम फहराया है। जहां रतनगढ़ की लोहिया गर्ल्स कॉलेज एवं राजलेदसर की राजकीय कॉलेज में एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत दर्ज की है, वहीं राजकीय जालान कॉलेज में एबीवीपी ने अध्यक्ष व महासचिव पदों पर अपना कब्जा जमाया है। जीत के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार से जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। राजकीय जालान कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए किशनसिंह, देवकीनंदन माहिच, धन्नी एवं लक्ष्मी कंवर ने अपना भाग्य आजमाया था। एबीवीपी की लक्ष्मी को 415, निर्दलीय धन्नी को 272, निर्दलीय किशनसिंह को 148 एवं एनएसयूआई के देवकीनंदन माहिच को 96 मत मिले। लक्ष्मी ने धन्नी को 138 मतों से हराकर जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए घनश्याम मारू, दिव्या हरितवाल, प्रवीण हर्षवाल एवं राकेश लुहार प्रत्याशी थे। एनएसयूआई की दिव्या को 412, एबीवीपी के प्रवीण को 212, निर्दलीय घनश्याम को 132 एवं राकेश को 113 मत मिले। दिव्या ने प्रवीण को 200 मतों से हराकर जीत दर्ज की है। इस कॉलेज में महासचिव पद के लिए एबीवीपी के अतुल मिश्रा ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिस पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है। वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। राजकीय लोहिया गर्ल्स कॉलेज में चारों पदों पर एबीबीपी के प्रत्याशियों ने बाजी मारी। एबीबीपी की पुनिता चौमाल को 334 एवं एनएसयूआई की उर्मिला को 212 मत मिले तथा 122 मतों से चौमाल ने जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की राधा उपाध्याय को 315 एवं एनएसयूआई की कोमल पंवार को 227 मत मिले तथा उपाध्याय ने 88 मतों से जीत दर्ज की। वहीं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की रिया प्रजापत ने 307 मत एवं एनएसयूआई की ममता प्रजापत ने 221 मत प्राप्त किए। रिया ने 86 मतों से जीत दर्ज की। वहीं राजलदेसर की राजकीय कॉलेज में अध्यक्ष पद पर रमेश घिंटाला, उपाध्यक्ष पद पर चुन्नीलाल प्रजापत, महासचिव पद पर पंकज कुमार एवं संयुक्त सचिव पद पर मोनिका पांडे ने जीत दर्ज की है। उक्त सभी प्रत्याशी एबीवीपी से वास्ता रखते हैं।