फतेहपुर सदर थाना के एएसआई को ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
सीकर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना के एएसआई को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की सीकर इकाई द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार सीकर इकाई को परिवारी द्वारा शिकायत मिली कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का भय दिखाकर इंतयाज खान एएसआई पुलिस थाना फतेहपुर सदर द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की सीकर इकाई के उप अधीक्षक रविंद्र सिंह द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर अपनी टीम के साथ इस पूरी ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इंतयाज खान पुत्र उम्मेद खान निवासी डूंडलोद जिला झुंझुनू हाल सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर को परिवादी से ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है साथ ही आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी जारी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट