प्रधान गुर्जर को सीकर एसीबी की टीम ने किया ट्रेप
प्रधान गुर्जर को सीकर एसीबी की टीम ने ₹50000 रिश्वत लेने के आरोप में किया ट्रैप
पुलिस थाने के बाहर पूर्व विधायक चौधरी के नेतृत्व में मंत्री गुढ़ा मुर्दाबाद के लगे नारे
प्रधान माया गुर्जर के ट्रेप की सूचना पर पुलिस थाने पहुँचे हजारों सर्व समाज के लोग
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र की प्रधान माया गुर्जर को सीकर एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये के आरोप में ट्रैप किया है। एसीबी की टीम ने बताया कि प्रधान माया गुर्जर के देवर भोला राम के जरिए रिश्वत ली। परिवादी भंवर पाल सिंह का पिछले अप्रैल में प्राईवेट ठेकेदार के बिल पास करने के ऐवज में प्रधान माया गुर्जर के देवर के मार्फत 60 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी। जो 50 हजार रुपये में तय हुई। जिसमें कार्यवाही करते हुए प्रधान के देवर व प्रधान माया गुर्जर को गिरफ्तार व बीडियो बाबुलाल रैगर को राउंड अप किया गया। वहीं जेटीए नरेन्द्र कुमार अभी फरार चल रहा है। जिसके पिछे टीम लगी है। परिवादी ने सीकर एसीबी की टीम ने बताया कि पंचायत समिति प्रशासन द्वारा उसको भुगतान नहीं किया जा रहा था। भुगतान के लिए उससे रिश्वत मांगी जा रही थी। बीडियो बाबूलाल रैगर को चूरू से पकड़ा है। प्रधान माया गुर्जर को एसीबी की टीम ने हिरासत में लेते हुए शिकायत का सत्यापन करवाया तो प्रधान गुर्जर ने कहा कि लेन-देन की बात उसके देवर भोलाराम से कर लो। परिवादी भंवर पाल सिंह ने प्रधान के देवर भोलाराम से बात करके आज शुक्रवार को रिश्वत की रकम देना तय हुआ। प्रधान के देवर भोलाराम ने पंचायत समिति के बाहर परिवादी से 50 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद एसीबी की टीम ने उसे पंचायत समिति के बाहर ही पकड़ लिया। इसके बाद एसीबी की टीम ने पंचायत समिति में कुर्सी पर बैठी प्रधान माया गुर्जर को भी हिरासत में लिया। एसीबी टीम डीएसपी राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इधर प्रधान के ट्रैप की सूचना मिलते ही हजारों गुर्जर व सर्व समाज के लोग पुलिस थाने पहुंचे। जहां प्रधान समर्थकों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में मंत्री गुढ़ा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी। मंत्री गुढ़ा मुर्दाबाद, मुर्दाबाद के लगाए नारे। एसीबी की टीम प्रधान को लेकर सीकर के लिए रवाना हो गई ।