मृतक डॉक्टर की मां ने जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
मृतक डॉक्टर के नौकर पर लगाया सेंध लगाकर एटीएम से पैसे निकालने का आरोप
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे से मृत डॉक्टर सुनीता रुंगटा के बैंक अकाउंट से एटीएम द्वारा सेंधमारी करके पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए मृतक डॉक्टर की मां शांति देवी ने कल जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई। जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि डॉ सुनीता रुंगटा का 29 सितंबर 2022 को निधन हो गया था उसने अपने बैंक अकाउंट का नॉमिनी अपनी मां को बनाया हुआ था। जब उनके निधन के बाद परिजन पैसे से संबंधित जानकारी के लिए बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट में रखे हुए लगभग सवा पांच लाख रु एटीएम के द्वारा निकाल लिए गए हैं। बैंक द्वारा जानकारी लेकर पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि यह रुपए डॉ सुनीता रुंगटा के नौकर संजय नायक ने निकाले हैं। डॉ सुनीता रुंगटा के भाई सुनील का कहना है कि उनके निधन के 10 दिन बाद तभी धीरे-धीरे करके सारे पैसे बैंक अकाउंट से निकाल लिए गए और सिर्फ ₹1900 ही खाते में छोड़े गए। मृत डॉक्टर के परिजनों ने इस संबंध में पिलानी पुलिस थाने में भी प्रार्थना पत्र पेश किया था लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर कल जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई गई।