खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की राह होगी आसान
खाटूश्यामजी में तीन गुना से भी ज्यादा चौड़े होंगे मंदिर के रास्ते
एसडीएम प्रतिभा वर्मा की अगुआई में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ व फाल्गुनी लक्खी मेले की नजदीकियों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में
खाटूश्यामजी, [प्रदीप सैनी] खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ व फाल्गुनी लक्खी मेले की नजदीकियों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया हैं। एसडीएम प्रतिभा वर्मा की अगुआई में पुलिस व प्रशासन की टीम ने मंदिर के आसपास के इलाकों में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जिससे कस्बे में एकबारगी हड़कंप मच गया। इधर प्रशासन ने अब स्थाई अतिक्रमण को भी हटाकर मंदिर तक जाने वाले दो मुख्य रास्तों को तीन गुना से भी ज्यादा चौड़ा करने की कवायद शुरू कर दी हैं। इनमें एक रास्ता पुराना बस स्टैंड राजू की चैन से श्याम मंदिर और दूसरा मांगीलाल धर्मशाला से श्याम मंदिर तक जाने वाला श्याम कुंड वाला रास्ता है जो जल्द ही 40 फीट का होगा। अतिक्रमण हटाने के साथ ही प्रशासन यहां सीसी रोड का निर्माण करेगा। अब चूंकि श्याम मंदिर के प्रवेश व निकास द्वार के चौड़ाईकरण का कार्य भी शुरू हो गया हैं। ऐसे में आगामी दिनों में बाबा श्याम तक पहुंचने वाले भक्तों की राह आसान हो जाएगी। श्याम मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर पिछले सप्ताह कलक्टर डा. अमित यादव ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें कलक्टर ने कस्बे में सफाई व्यवस्था व अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाने की सार्वजनिक सूचना जारी की थी। लेकिन तीन दिन का समय देने पर भी जब अतिक्रमण नहीं हटा तो प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। एसडीएम वर्मा के साथ इस दौरान पालिका ईओ विशाल यादव व एसएचओ सुभाष चंद यादव भी टीम सहित मौजूद रहे। इधर खाटूश्यामजी मंदिर के पट निर्माण कार्य के चलते बंद होने पर भी बाबा श्याम के भक्तों का श्याम मंदिर पहुंचना जारी है। बाबा श्याम को मंदिर के बाहर से ही शीश नवाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में खाटूश्यामजी पहुंच रहे हैं। जो मंदिर के बाहर से ही बाबा श्याम के धोक व जयकारे लगाते हुए वापस लौट रहे हैं।