चुरूताजा खबरवीडियोहादसा

Video News – दो वाहनों की भिड़ंत के बाद लगा जाम, ओवरटेक करते समय तूड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

एनएच 11 पर दो वाहनों की भिड़ंत के बाद लगा जाम

ओवरटेक करते समय तुड़ी से भरी पलटी ट्रेक्टर ट्रोली, जाम की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी पहुंची मौके पर

जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर ली घटना की जानकारी, हादसे के बाद ट्रेलर का चालक हुआ मौके से फरार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नेशनल हाईवे पर उस समय जाम लग गया, जब ओवरटेक कर रहे दो वाहनों की भिड़ंत हो गई तथा पशु चारे से भरी एक ट्रेक्टर ट्रोली पलटी खा गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन संसाधनों के अभाव में पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्तसर से तुड़ी भकर ट्रेक्टर ट्रोली जयपुर की तरफ जा रही थी कि सालासर फांटा के पास ट्रेलर से ओवरटेक करते समय दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। घटना में ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्रोली पलटी खा गई, जिससे पशु चारा सड़क पर बिखर गया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई तथा सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन संसाधनों के अभाव में पुलिस मूक दर्शक बनी रही। हादसे की सूचना के बाद कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका, पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र हुड्डा एवं इंद्रचंद्र सारस्वत भी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद क्रेन की सहायता से ट्रेक्टर ट्रोली एवं ट्रेलर को हाईवे से हटाकर आवागमन को दुरूस्त करवाया गया। घटना के बाद से ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। कांग्रेस नेता राईका ने बताया कि हाईवे पर चलने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि आमजन को परेशानी न हो।

Related Articles

Back to top button