झुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – पूर्व जिला कलेक्टर यूडी खान के तबादले के बाद अब आई कर्मचारियों की पीड़ा बाहर : देखिए बड़ी खबर

पूर्व जिला कलेक्टर यूडी खान ने नही भरी कर्मचारियों की एसीआर, मुख्य सचिव से लगाई गुहार

आक्रोशित कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम वर्तमान झुंझुनूं कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पूर्व जिला कलेक्टर यूडी खान के खिलाफ शिकायत रूपी एक ज्ञापन सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम वर्तमान झुंझुनूं कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को सौंपा गया। राजस्थान राजस्व संयुक्त महासंघ, जिले के कानूनगो, पटवारियों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों की एसीआर निर्धारित समय पर तत्कालीन जिला कलेक्टर यूडी खान द्वारा नहीं भरने के मामले को लेकर जिलाध्यक्ष कानूनगो संघ, जिलाध्यक्ष पटवार संघ, जिलाध्यक्ष राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ, जिलाध्यक्ष राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा यह ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि तत्कालीन जिला कलेक्टर उमरदीन खान द्वारा वर्ष 2020- 21 की एसीआर समय पर नहीं भरी जा रही है। कर्मचारियों द्वारा अपनी एसीआर प्रतिवेदन अधिकारी से भरवा कर अप्रैल 2021 में जिला कलेक्टर झुंझुनू को भिजवा दी गई थी। उसके बाद तत्कालीन जिला कलेक्टर को समय-समय पर एसीआर भरने हेतु निवेदन किया जाने के बाद भी लगभग 10 महीने से एसीआर स्वीकृत नहीं होने से कर्मचारियों में रोष है। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने पूर्व जिला कलेक्टर यूडी खान द्वारा समय पर एसीआर नहीं भरने को लेकर चीफ सेक्रेटरी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। समय पर एसीआर नहीं भरने से कर्मचारियों को काफी नुकसान हुआ है, जैसे प्रमोशन नहीं होना और इसके अलावा चार पांच हजार रु महीने का आर्थिक नुकसान भी हुआ है जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उनका कहना था कि यदि शीघ्र ही हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। वही जब उनसे पूछा गया कि पूर्व जिला कलेक्टर ने समय पर एसीआर क्यों नहीं भरी तो उनका कहना था कि यह तो उनकी निजी सोच है वह साथ में लेकर गए थे और चार पांच बार मौखिक रूप से भी उनको बोल दिया गया था। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कानूनगो संघ राजेश अहलूवालिया, जिलाध्यक्ष पटवार संघ राजेंद्र थालौर, जिला अध्यक्ष राजस्थान मंत्रालय कर्मचारी महासंघ सुरेंद्र फौजी, जिला अध्यक्ष राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ परमेश्वर सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष पटवार संघ दलिप बुगालिया, क्षेत्रीय सलाहकार पटवार संघ नरेश झाझडिया, झुंझुनू पटवारी हरलाल सिंह दूलड़ उपस्थित रहे। वही पूर्व झुंझुनूं जिला कलेक्टर यूडी खान के तबादले के बाद अब कर्मचारियों की अंदर दबी हुई पीड़ा बाहर आई है ।

Related Articles

Back to top button